पूर्वांचल के विकास कार्यों में बाधक बन रही माफिया संस्कृति को पूरी तरह से तबाह करने के लिए प्रतिबंध- सीएम

पूर्वांचल के विकास कार्यों में बाधक बन रही माफिया संस्कृति को पूरी तरह से तबाह करने के लिए प्रतिबंध- सीएम

गाजीपुर : गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के धरवार कला गांव के पास से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। उसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ही लोगों से जनसंवाद के लिए मंच बनाया गया था। जहां पर लोगों से सीधे सम्वाद किया। सीएम करीब आधे घंटे रुकने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर एक्सप्रेस वे की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले यहां खेत रहा होगा लेकिन आप 6 लेन का एक्सप्रेसवे आप के सामने है। 6 लेन एक्सप्रेसवे पूर्वांचल और गाजीपुर के सर्वांगीण विकास की रूप रेखा होगा। यूपी के सभी जनपदों का विकास हो कार्य मानक के अनुसार हो और कार्य पूर्वी यूपी के नवजवानों को रोजगार से सम्बंधित हो इसका एक प्रयास किया गया है। हमारा प्रयास होगा कि अप्रैल माह तक एक्सप्रेसवे शुरू हो जाये। हमारा प्रयास दीपावली तक पूरा करने का था लेकिन कोरोना की वजह से कुछ माह लेट हो गया है। हमारा प्रयास होगा कि अप्रैल तक पीएम के हाथों इसका लोकार्पण हो। वहीं उन्होंने यूपी भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य हो और नए यूपी में माफियाओ के लिए कोई जगह नही है। लेकिन विकास में कोई कोताही हो ये भी नही ही। जो लोग पूर्वांचल के विकास कार्यों में बाधक बन रही माफिया संस्कृति को पूरी तरह से तबाह करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

          बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में एक निर्माणाधीन 6-लेन (प्रत्येक दिशा में 3-लेन) एक्सप्रेसवे है। एक्सप्रेसवे गाजीपुर शहर को राज्य की राजधानी लखनऊ (आजमगढ़ और अयोध्या के माध्यम) से जोड़ेगा। इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ₹22,494 करोड़ की लागत के साथ विकसित किया जा रहा है।यह लगभग 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा और लखनऊ को गाजीपुर से जोड़कर 9 जिलों से होकर गुजरेगी

 संवाददाता डॉ विकास शर्मा