तो ठंड के कारण बढ़ गए पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम
वाराणसी : अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणासी आये पेट्रोलियम मंत्री की बड़ी बोल से आम जन काफी दुखी नजर आए मीडिया के सवाल पर देशभर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ठंड के कारण पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल-डीजल और एलपीजी ) की कीमतें बढ़ी हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल अंतरराष्ट्रीय मामला है। अभी इनकी डिमांड ज्यादा है। इसलिए जनता को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड के मौसम जाने के साथ ही चीजें सामान्य होंगी। बताते चलें कि देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों से आम जनता परेशान है।