भाजपा के कद्दावर नेता ने वायरल हो रही खबर पर लगाया विराम चिन्ह
मीरजापुर । विधान सभा चुनाव के दौरान नगर सीट पर चल रहे कयासों पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने विराम लगा दिया ।
उन्होंने कहा कि वह जहा थे वहीं हैं । कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान और समाज के हित के लिए सदैव संघर्ष जारी रहेगा ।
नगर के लाल डिग्गी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने करीब आधा दर्जन बार विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. अशोक सिंघल का नाम लेकर उन्हें याद किया । उन्होंने कहा विहिप में मेरी विदाई के दौरान सिंघल ने कहा था कि मनोज जी आपका कमरा बदला जा रहा है छत नहीं । हिंदू धर्म की रक्षा और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए आगे भी संघर्ष रहेगा ।
उन्होंने कहा कि अशोक सिंघल का कथन था कि कृतित्व से व्यक्तित्व का निर्माण होता है । इससे व्यक्ति के आभा मंडल का निर्माण होता है । इससे लोगों की प्रतिष्ठा बनती है । कहा कि प्रतिष्ठा से बड़ा पद नहीं होता है । सिंघल कहते थे कि पद के लिए कभी समझौता नहीं करना चाहिए । प्रतिष्ठा से बड़ा पद नहीं होता । मैं जहां था वहीं हूं । सनातन संस्कृति और हिंदू विचारधारा के साथ ईमानदारी से आगे भी लड़ाई जारी रहेगी ।
इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे ।
रिपोर्ट सुधीर सिंह