वर्दी में दिखा मानवीय चेहरा जब खून देने पहुंचे कॉन्स्टेबल बृजेश वर्मा

वर्दी में दिखा मानवीय चेहरा जब खून देने पहुंचे कॉन्स्टेबल बृजेश वर्मा

वाराणसी : वैसे तो  पुलिस वालों का बहुत ही सामने आता है लेकिन जब इवेंट पर चल रहे कांस्टेबल बृजेश वर्मा ने इलाहाबाद से आए दंपति को जब  उनके बच्चे के लिए  खून की आवश्यकता हुई तो  उन्होंने वर्दी का फर्ज निभाते हुए  वाराणसी के ब्लड बैंक में जाकर  अपना खून दिया । prv 4625 पर (इवेंट नंबर P19122007492) ब्लड की आवश्यकता के लिए श्री प्रदीप मिश्रा (मो0 9918720871) हंडिया इलाहाबाद निवासी की सूचना आयी जानकारी होने पर आज मै सात वर्ष के बच्चे प्रत्यूष मिश्रा को कैंसर हॉस्पिटल कैंट वाराणसी  जाकर ब्लड डोनेट किया हूं।यह उनका ब्लड डोनेट चौथा था,और भविष्य में जरूरत मन्द को रक्तदान करते रहेंगे

 रिपोर्ट तौफीक खान