वाराणसी के देव दिवाली कितनी खास,इस ट्रैक पर होगा फायर क्रैकर शो का आयोजन, जानें तैयारी
Varanasi Dev Deepawali: काशी में देव दिवाली के महाउत्सव की तैयारियां जारी है. इस बार इस उत्सव में अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. घाटों पर लाखों दीप जलेंगे और उस गंगा उस पार भी रेत पर 3 लाख दीयों को जलाया जाएगा. इसके अलावा शिव तांडव स्रोत्र के ट्रैक पर फायर क्रैकर शो का भी आयोजन होगा.
देव दिवापाली पर 21 लाख दीप घाटों पर जलेंगे. इसमें 3 लाख दीप पर्यटन विभाग की ओर से जलाएं जाएंगे.बाकी की 11 लाख दीप स्थानीय समितियों द्वारा घाटों की सीढ़ियों पर जलेंगे.वहीं घाटों के हेरिटेज भवनों पर खूबसूरत लाइटिंग भी होगी.
चेतसिंह घाट पर इस बार भी लेजर शो का आयोजन होगा.शिव और काशी की थीम पर होने वाले इस लेजर शो में किले के ऐतिहासिक भवन पर पर्यटक इसे देख भी सकेंगे.
वहीं गंगा उस पार डेढ़ किलोमीटर के दायरे में फायर क्रैकर शो होगा.करीब 10 मिनट तक लगातार इस शो में आतिशबाजी होगी.शिव तांडव स्रोत के ट्रैक पर यह शो होगा.इसके आतिशबाजी की हाइट 60 से 70 मिटर तक होगी.जिसे सभी घाटों से देखा जा सकेगा.
देव दीपावली के इस महाउत्सव के लिए नाव से लेकर बजड़ो तक कि बुकिंग लगभग फुल हो गई है. वहीं क्रूज के बुकिंग भी लगभग 75 फीसदी पूरा हो गया है.इन सभी की बुकिंग नॉर्मल दिनों से 10 गुना ज्यादा रेट पर हो रहें हैं.
इसके अलावा देव दीपावली के लिए होटल में भी बुकिंग की होड़ है.कई होटल और लॉज ने बुकिंग फुल हो चुकी है.वहीं कुछ फिलहाल अभी बुकिंग को होल्ड किए हुए हैं. कुल मिलाकर इस बार यह उत्सव बेहद खास होने वाला है.
उम्मीद जताई जा रही है देव दीपावली पर इस बार 10 लाख पर्यटक काशी आ सकतें है.जिससे यहां के पर्यटन उद्योग को संजीवनी मिलने के आसार है.
admin