The kashmir file मूवी देख लौटे दर्शकों ने देशवासियों से कर दी भावुक अपील...

The kashmir file  मूवी देख लौटे दर्शकों ने देशवासियों से कर दी भावुक अपील...

वाराणसी / 1990 में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनाई गई मूवी The Kashmir File इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इस फिल्म को लेकर भावुक अपील और प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं ।

वाराणसी के सिगरा स्थित सिनेमा हॉल से इस मूवी को देखकर लौटे दर्शकों नें बताया की इस मूवी के 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए घटना की वास्तविकता को इस फिल्म में दर्शाया गया है । इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का इस घटना पर त्वरित कार्यवाही न करना उनकी बड़ी नाकामी में से एक है । 

दर्शकों ने लोगों से भी ठोस अपील करते हुए कहा कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग जरूर जिससे वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को पता चल सके कि कश्मीरी हिंदुओं के साथ कितना अत्याचार हुआ है ।