समाजसेवी संस्थाओं ने ज्ञानवापी की याचिका दायर करने वालो को सम्मानित किया

समाजसेवी संस्थाओं ने ज्ञानवापी  की याचिका दायर करने वालो को सम्मानित किया

वाराणसी / ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन एवं कई संस्थाओं द्वारा और बन्दना रघुवंशी के सफल प्रयास से ज्ञान वापी के विशेश्वर महादेव जी के शिवलिंग की खोज कर सरकार द्वारा महादेव और मां श्रृंगार गौरी जी का दर्शन करने की याचिका कोर्ट मे दायर करने वाले श्री सोहन जी ,शिव कुमार जी,लक्ष्मी देवी,सीता साहू,मंजू व्यास, रेखा पाठक इन चार महिलाओ को सम्मानित किया गया ।समाज के प्रतिष्ठित महिला एवं पुरूष शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और महादेव के मिलने की खुशियां मनाई । ज्ञानवापी परिसर की ओर सैकड़ो वर्षो से निहारते नन्दी महाराज की

वर्षो की प्रतीक्षा समाप्त हो और ज्ञानवापी स्थित महादेव का दर्शन करने का सभी को सौभाग्य प्राप्त हो।

प्रतीक्षारत 

मधु श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन 

वाराणसी

रिपोर्ट ओमप्रकाश पटेल