जल्द बिजली चालू न होने पर आक्रोशित ग्रामीण जनता पंचकोशी मार्ग जाम कर सकते हैं

जल्द बिजली चालू न होने पर आक्रोशित ग्रामीण जनता पंचकोशी मार्ग जाम कर सकते हैं

विद्युत आपूर्ति ठप ग्रामीण जनता त्रस्त

वाराणसी l रोहनिया / रोहनिया में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप हो जाने के कारण ग्रामीण जनता में आक्रोश है। ग्रामीणों को बराबर पानी की समस्या के अलावा अन्य कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। काशीपुर फिटर, रोहनिया फिटर, जक्खिनी फिटर, तोरडपुर फिटर के अलावा एक के बाद एक सारे फिटर बंद हो चुके हैं। शनिवार शाम से ही मुख्य राजातालाब पावर हाउस से मेन सप्लाई बंद हालत में है।

ग्रामीणों का यह भी कहना था कि बिजली विभाग के कोई भी कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे हैं। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और जगह जगह पर ग्रामीण जनता का कहना है कि अगर बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द चालू नहीं की गई तो फिर हम सभी लोग पंचकोशी मार्ग को जाम करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।