नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जयसवाल द्वारा पैदल वार्ड भ्रमण यात्रा के दूसरे दिन किया डंगहर वार्ड का निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जयसवाल द्वारा पैदल वार्ड भ्रमण यात्रा के दूसरे दिन किया  डंगहर वार्ड का निरीक्षण

मिर्जापुर : सपा अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल रविवार की अलसुबह 8 बजे पहुँचे डंगहर वार्ड में जहा पर वहा के नागरिकों द्वारा पालिकाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद नपा अध्यक्ष ने पैदल घूमकर वार्ड के सुरेकापुराम कॉलोनी, सोनकर बस्ती,कृष्णापुरी कॉलोनी, रीवा रोड बथुआ,इत्यादी स्थानों पर भ्रमण कर वार्ड की जनता से सीधा संवाद करते हुऐ स्थानीय समस्याओं के बारे में पुछा | अपने कार्यकाल के तीन साल में पालिकाध्यक्ष द्वारा वार्ड में जो भी विकास कार्य करवाया गया उसके लिये वार्ड की जनता ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही नपा अध्यक्ष ने वार्ड के निवासियों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि आने वाले 5-6 महीने के भीतर आ रही जो भी समस्याये का रही है उसका निस्तारण कर दिया जायेगा | वार्ड में कुछ गलियों में चेम्बर क्षतिग्रस्त होने के कारण जलजमाव और पानी का निकासी नही हो पा रहा था जिसपर पालिकाध्यक्ष ने अवर अभियंता मनोज सोनकर को आदेशित करते हुए क्षतिग्रस्त चैम्बरों को जल्द - जल्द से निर्माण को कहा साथ ही साथ वार्ड में कुछ स्थानों पर कूड़ा-कचरा दिखने पर नपा अध्यक्ष ने सफाई निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव को निर्देश देते वार्ड की साफ़-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा |इस हाड़ कपाती शीतलहर में जहाँ लोग घरों में दुबके हुए है वही पालिकाध्यक्ष का वार्ड भ्रमण लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ | इस मौके पर नितिन विश्वकर्मा,विनोद शंकर पाण्डेय,प्रीतम केशरवानी, आनन्द सिंह मौर्या, सतीश उपाध्याय,शिवपाल कन्नोजिया,शिवलाल सोनकर,बाबू राम गुप्ता ,ज्ञान चंद गुप्ता ,मनोज त्रिपाठी,बिंद्रा विश्वकर्मा,गोपाल गुप्ता,पवन विश्वकर्मा,दिलीप केशरवानी एवं आदि मौजूद रहे |

मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खाँ की रिपोर्ट