समाधान दिवस पर कैंट और शिवपुर थाने पहुंचे SSP तो SP City भेलूपुर और लंका पर सुनी फरियाद
Varanasi News
वाराणसी,। शनिवार को जनपद के थानों में आयोजित समाधान दिवस पर एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए थानों पर स्वतः बैठकर शिकायतें सुनी।
एसएसपी अमित पाठक थाना कैण्ट और थाना शिवपुर पहुंचे। जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही थाना कैण्ट व थाना शिवपुर का निरीक्षक कर प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए। एसएसपी ने कहा कि वृद्ध और महिलाओं को की शिकायत को तत्काल निस्तारित करें और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी भेलूपुर और लंका थाने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी और निर्देश दिया कि हर हाल में महिलाओं की शिकायत को महिला हेल्पडेस्क पर सुनकर तत्काल कार्यवाई सुनिश्चित करें।