27 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी..

27 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी..

वाराणसी :  चोलापुर क्षेत्र के आयर गांव में गेहूं के खेत में 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के द्वारा युवक का हत्या कर शव को खेत में फेके जाने का आरोप लगाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

 जानकारी के अनुसार आयर गांव के निवासी डब्लू यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र करिया यादव का शव शुक्रवार की सुबह गेहूं के खेत में मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के गले पर बदमाशों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर गेहूं के खेत में शव को फेंक दिया गया है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में शव को देखा तो परिजनों को सूचना दिया। युवक की शादी हो चुकी है। जिसे 3 वर्ष का बच्चा भी है। युवक की हत्या कर शव गेंहू के खेत में मिलने की सूचना पर चोलापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।

संवाददाता गणेश कुमार