अनियंत्रित ऑटो पलटी दो की मौत दो जख्मी
प्रयागराज : बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो में बैठे दो लोगों की हुई मौत। चालक सहित दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, घटना बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडर पेट्रोल पंप के पास घटी। जहां बारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ऑटो उस समय अचानक अनियंत्रित होकर के पलट गई जब पांडर पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार पेट्रोल डलवाने पर तेजी से हाईवे की तरफ बढ़ा जो अचानक तेज रफ्तार ऑटो के सामने आ गया। वहीं ऑटो चालक के द्वारा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एकाएक ब्रेक ले लिया गया जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई। वहीं ऑटो में बैठे ऑटो चालक का लड़का राहुल सिंह पुत्र मंगला प्रसाद निवासी नीबी लोहगरा थाना बारा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो में ही बैठीं प्राथमिक विद्यालय गम्भीरपुर जसरा की शिक्षिका निमिषा गौतम पत्नी सुरेंद्र गौतम निवासी राजरूपपुर थाना धूमनगंज की भी मौत हो गई।जब कि ऑटो में ही बैठी एक सवारी प्रतिमा व ऑटो चालक मंगला प्रसाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा लाया गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बारा के द्वारा दुर्घटना में मृतक हुए दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि घायल हुए ऑटो चालक हुआ महिला को चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
विनय सिंह की रिपोर्ट बारा प्रयागराज