72वें गणतंत्र दिवस पर समस्त थानों पर बेटियों ने शान से फहराया तिरंगा

1.

वाराणसी। देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले के सभी प्रशासनिक, पुलिस कार्यालयों पर मेधावी बेटियों द्वारा झंडा फहराया गया। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थानों में बेटियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को शान से लहराया। 

2. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस पर लंका थाना परिसर में शान से तिरंगा लहराया गया। ध्वजारोहरण के बाद पुलिसकर्मियों को कर्तव्य और बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष ने अपने थाना परिसर में 72वें गणतंत्र दिवस पर मिशन शक्ति के अंतर्गत मेधावी बालिका सांकेतित अफसर तुलका पाण्डेय से थाना परिसर में सुबह ध्वजारोहण कराया और आजादी के लिए किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला। 

3. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 
पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर छात्रा तुलिका पाण्डेय ने बताया कि यह हम बालिकाओं के लिए गर्व का अवसर पर सरकार की तरफ से यह एक सराहनीय कदम है। इससे बेटियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और लोगों का जो नजरिया है लड़कियों के प्रति उसमें भी बदलाव आएगा।

4. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं