जनसंपर्क कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने किया ध्वजारोहण व परेड को दी सलामी
1.
वाराणसी: 26 जनवरी, 2021: यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल कोविड-19 वैश्विक महामारी के काल में भी अपने यात्रियों के संरक्षित एवं सुरक्षित सफर हेतु लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में ७२वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोनॉ महामारी के दौरान कोरोनॉ के विरुद्ध अभियान में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 22 कर्मचारियों को मंडल स्तर पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कोरोनॉ वरियर्स घोषित किया गया था
2.
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार द्वारा इन 22 कोरोनॉ वरियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कोरोनॉ काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं रेल संचालन सक्रिय योगदान देने वाले कोरोनॉ वरियर्स कर्मचारियों में सर्व श्री कन्हैया सिंह यादव मुख्य नियंत्रक परिचालन,अमरनाथ उपाध्याय यातायात निरीक्षण प्रयागराज
3. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
रामबाग,अशोक कुमार पाठक/स्टेशन अधीक्षक वारणसी सिटी,अरुण कुमार स्टेशन अधीक्षक मंडुवाडीह, अमित दुबे/स्टेशन अधीक्षक कटका, धनन्जय सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत वाराणसी, अनिल कुमार पटेल सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत/मंडुवाडीह, राजेश प्रसाद/कार्यालय अधीक्षक भण्डार, मुरारीलाल जायसवाल कार्यालय अधीक्षक कार्मिक, अमित कुमार रजक/वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा, सुनील एक्का हाउस कीपिंग सहायक मंडल चिकित्सालय, मुनेन्द्र कुमार/जेई सिगनल मंडुवाडीह, नीरज श्रीवास्तव पावर नियंत्रक/वाराणसी, राजेश निरीक्षक रेल सुरक्षा बल
4. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रयागराज रामबाग, नरेश कुमार मीना/निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/औड़िहार, कमल सिंह/आरक्षण पर्यवेक्षक/कंट्रोल, सत्यप्रकाश सिंह/मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी, एस. के.खरवार/सीनियर सेक्शन इंजीनियर/यांत्रिक/समाडि, सुभाष यादव/सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कोचिंग डिपो/मंडुवाडीह, पारस नाथ/जेई समाडि/कंट्रोल,निसार अहमद अन्सारी/ट्रीमर/मंडुवाडीह कोचिंग डिपो एवं धर्मेन्द्र कुमार/टेक्नीशियन/मंडुवाडीह कोचिंग डिपो को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की ) श्री एस. पी.एस. यादव , मुख्य चिकित्सा
5. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अधीक्षक डा.एम एस नम्बियाल , मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य श्री अरुण कुमार सक्सेना , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य- श्री सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर O&F श्री आलोक केशरवानी , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर C&W श्री एस.पी.श्रीवास्तव , मंडल सुरक्षा आयुक्त डा0 अभिषेक,मंडल इंजीनियर सामान्य श्री ए.के.सिंह समेत पुरस्कार पाने वाले कर्मचारी उपस्थित थे।