प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला क्रिसमस मेला, कोरोना के कारण हुआ स्थगित

प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला क्रिसमस मेला, कोरोना के कारण  हुआ स्थगित

वाराणसी : काशी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय क्रिसमस मेला का आयोजन इस वर्ष कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है या मेला संत मैरिज कैथेड्रल वाराणसी कैंटोनमेंट के प्रांगण में हर वर्ष 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाता रहा है क्रिसमस मेले का उद्देश्य अन्य धर्मों के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटना और प्रभु यीशु के संदेश प्रेम शांति एकता व भाईचारे को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता रहा हैl 
  नृत्य ,नाटिका, बाइबल प्रदर्शनी, कठपुतली नृत्य ,क्रिसमस कैरोल गीत, प्रार्थना आदि क्रिसमस मेले का विशेष आकर्षण हुआ करता था परंतु इस वर्ष कोविड-19 के कारण स्थगित रहने वाले क्रिसमस मेले का विशेष आकर्षण 25 दिसंबर को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सत्य धारा यूट्यूब में आनंद लिया जा सकता है इन सभी कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है क्रिसमस समारोह का समापन हर वर्ष 2 जनवरी को सेंट  जॉन्स स्कूल डीएलडब्ल्यू में आयोजित विकलांग दिवस के साथ संपन्न हुआ करता था परंतु को रोना काल की वजह से इस समारोह का आयोजन इस बार पहले की अपेक्षा छोटे एवं सीमित स्तर पर संत मैरिज कैथेड्रल वाराणसी कैंटोनमेंट के प्रांगण में 2 जनवरी 2021 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में केवल प्रतिनिधि के रूप में कुछ दिव्यांग बच्चे ही उपस्थित रहेंगे के संस्कार व त्यौहार सभी के लिए परस्पर भाईचारा धार्मिक सौहार्द और ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आने वाले 9 वर्ष में हम सब अपने जीवन में ईश्वर के प्रेम आनंद एवं शांति का अनुभव करें

 रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य