आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान...

आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान...

वाराणसी। भेलूपुर के शिवाला में एक अधेड़ ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गुरुवार को अपने कमरें में पंखे के सहारे दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गया। घटना की जानकारी तब हुई जब साले का बेटा प्रह्लाद मिश्रा भोजन लेकर पहुंचा। उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने पिता सत्यनारायण मिश्रा को दी। साले ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर अस्सी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार रानावत के साथ इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।

शिवाला निवासी कृष्ण कुमार ओझा (55) मकान में ही छोटी सी किराने की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही चल रही थी। पिछले एक सप्ताह से उनकी पत्नी इंद्रा लक्ष्मी ओझा अपने सरायनन्दन खोजवां मायके गई हुई थी। कृष्ण कुमार ओझा और उनके पुत्र अमन ओझा का भोजन ससुराल से ही आता था। रोज की तरह कृष्ण कुमार ओझा के सालें सत्यनारायण मिश्रा के पुत्र प्रह्लाद मिश्रा खाना लेकर पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला। किसी तरह दरवाज़े की कुंडी तोड़कर अंदर फांसी पर झूलते देखा तो अवाक रह गया।

इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है। सभी वैधानिक कार्रवाई करने के साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया जाएगा।