12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, लेखपाल गिरफ्तार

1. लेखपाल ने नाबालिग बच्ची के साथ किया दुराचार

लेखपाल ने नाबालिग बच्ची के साथ किया दुराचार

वाराणसी : जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार और यौन हिंसा को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और इसको रोकने के लिए तमाम तमाम कोशिशें किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में मिशन शक्ति का आगाज किया गया लेकिन अभी तक महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ के मामले कम होती नजर नहीं आ रहे हैं ताजा मामला प्रकाश में आया है थाना पांडेपुर लालपुर के चौकी पांडेपुर के अंतर्गत का जहां एक लेखपाल ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिसके बाद वो लेखपाल को किचन में बंद कर छत पर भागी

2. छत से कूद रही बच्ची को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बचाया

छत से कूद रही बच्ची को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बचाया

छत से कूद रही बच्ची को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बचाया।

 बच्ची का रो रो कर बुरा हाल मोहल्ले वालों ने बच्ची के पिता को फोन कर दिया मामले की जानकारी।

बच्ची के अनुसार आज सुबह उसके घर से उसे डांस सीखने के लिए ले आये थे। 

राम बहाल मौर्य जो पेसे से राजातालाब में लेखपाल हैं । जो हुकूलगंज के अपने दो माले के मकान में पूरे परिवार के साथ रहते है। इस समय परिवार के सारे सदस्य बाहर गए हुए हैं रामबहाल  मौर्य अकेले घर में रह रहे है। आस-पड़ोस के अनुसार घर के छत से एक 12 साल की लड़की जो छत से अचानक कूद रही थी आस पड़ोस वाले छत पर डॉक कर किसी तरह बच्ची को बचा कर अपने पास ले आए और समस्या पूछ कर

3. डांस कंपटीशन में प्रतिभागी दिलाने के बहाने नाबालिग से अश्लील हरकत करने का प्रयास

डांस कंपटीशन में प्रतिभागी दिलाने के बहाने नाबालिग से अश्लील हरकत करने का प्रयास

100 नंबर पर फोन कर दिए।बच्ची एकदम घबराई रो रही थी। बच्ची का कहना है। मौर्या जी आज सुबह डांस कंपटीशन में हिस्सा दिलाने के लिए यहां पर लाए थे अपने घर में बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगी बच्ची का कहना है उसको मारा पीटा भी गया और मौका पाकर बच्ची ने मौर्या जी को कमरे में बंद कर छत पर भागते हुए कूदने का प्रयास किया जिसको आज पड़ोस वालों ने बचाया। बच्ची रो रही है पुलिस वाले मौके पर आ गए हैं मौर्या जी अपने मकान का ताला बंद कर अंदर कमरे में बंद है। मौके पर पहुंचे पांडेपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय जो राम बहाल मौर्या को पकड़ने के लिए छत के रास्ते अंदर घुसे लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया