एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और 1 चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार...
बलिया /पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मय हमरा हने लालबाबू डो म उर्फ राजू डोम पुत्र घीसिया वननिवासी सराय कोटा थाना नरही बलिया तथा अमित यादव उर्फ चंचल यादव निवासी भरौली थाना नरही बलिया को गिरफ्तार किया है अभियुक्त लालबाबू डोम उर्फ राजू डोम के कब्जे से एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस व अमित यादव उर्फ चंचल यादव के पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ बरामद गी के आधार पर पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध नरहीपुलिस नेधारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया है पुलिस ने दोनों को न्यायालय चालान कर दियागिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राय हेड कांस्टेबल दया शंकर पांडे विमलेश तिवारी व रविंदर यादव शामिल रहे
रिपोर्ट राम जी दुबे