झाड़ी में मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी,हत्या की आशंका

झाड़ी में मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस शिनाख्त में जुटी,हत्या की आशंका

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर छावनी में झाड़ियों के बीच युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची लोहता थाने की पुलिस ने जांच शुरु कर दी। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कराए, शव के समीप ऑटो के पहिए के निशान मिले है। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर लोहता थाने की पुलिस युवक की हत्या की आशंका जताते हुए जांच कर रही है। घटनास्थल पर वाराणसी ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज

केराकतपुर गांव स्थित बगीचे के समीप झाड़ियों में एक युवक का शव ग्रामीणों ने दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर लोहता थाने की पुलिस आई। लोहता थाने की पुलिस की सूचना पर थोड़ी ही देर में फोरेंसिक टीम और आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव के समीप ऑटो के पहिये के निशान देखकर अंदाजा लगाया गया है कि शव कहीं और से लाकर केराकतपुर छावनी में फेंका गया है। पुलिस गांव की सड़क के किनारे स्थित मकानों और दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर घटना के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। दाढ़ी रखा हुआ गोरे रंग का युवक गाढ़े नीले रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस पैंट पहना हुआ है। युवक की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों की पुलिस के साथ सूचना साझा करने के साथ ही इलाके के ग्राम प्रधानों की भी मदद ली जा रही है। युवक का शव मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। अगले 72 घंटे तक शिनाख्त कराने का प्रयास कराने के साथ ही घटना की गुत्थी सुलझाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।