मिर्जापुर के शास्त्री बृज पर भीषण एक्सीडेंट,एक युवक की मौके पर हुई मौत
मिर्जापुर। आज दिनाक 23 अप्रैल शाम लगभग 8:00 बजे नगर के सबसे ब्यस्त शास्त्री पुल के बिचोबीच गैस ट्रक के धक्के से हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी। छतविछत लाश होने से पुल पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर थाना कोतवाली कटरा स्वामी नाथ प्रसाद एवं चिल्ह कोतवाली प्रभारी राघवेंदर सिंह मय दलबल के साथ पहुँचकर जाम को खत्म करवाया।
दर असल मामला मोटर सायकिल पर मोबाइल से बात करने के कारण पीछे से आ रही गैस की ट्रक से टक्कर लगने से मौके पर युवक की मौत हो गयी एक अन्य युवक भी चोटिल हो गया, लेकिन पुलिस के पचड़े के डर वश घायल युवक मौके से अपनी मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुची पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर अंत्य परिक्षण के लिए भेजा गया।
मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट