आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा लेकर छात्रों ने रोपा नारियल...

आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा लेकर छात्रों ने रोपा नारियल...

वाराणसी /राजातालाब/गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए लगाया नारियल का पौधा रोपित किया।छात्रों का कहना था कि वह 17 अगस्त तक प्रतिदिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम राष्ट्र के लिए करते रहेंगे।

इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर छात्र भारत माता की जयकारी लगाते रहे। स्काउट शिक्षक प्रणय कुमार सिंह का कहना था की नारियल का पौधा शुभ का प्रतीक है। इसीलिए छात्र अगस्त महीने में इसे लगाकर इस दिन को विशेष बना रहे हैं। नारियल पौधा लगाने के दौरान सुनंदा जैसर, सुप्रिया जैसर, करिश्मा राय, सीता पाल, संतराम, नीतीश कुमार,प्रमोद, सोनू, आशीष, बलवीर गौण, प्रेमचंद,चरण, संतोष कुमार, मोहम्मद साहिल, कौशल, राजवीर,चेतन गुप्ता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।