काफी भावुक रहा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का विदाई समारोह, सबकी आंखों में आ गया आशु
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
चंदौली बबुरी/ जनपद के होनहार थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह का विदाई समारोह काफी भावुक रहा विदाई समारोह के दौरान सबकी आंखें नम रही यह सत्येंद्र विक्रम सिंह का व्यक्तित्व ही रहा कि थाने के समस्त कर्मचारियों के अलावा पत्रकार बंधु स्थानीय प्रधान वह जनता सब ने मिलकर इस विदाई समारोह में फूलों का माला पहना कर सत्येंद्र विक्रम सिंह को बबुरी से विदा किया। दरअसल एक साल पूर्व कप्तान अमित ने सतेंद्र विक्रम सिंह के युवा कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दिया था जिम्मेदारी मिलने के बाद सत्येंद्र विक्रम सिंह ने अपने 11 महीने के कार्यकाल में शानदार पारी खेली इस दौरान बदमाशों पर खूब कहर ढाया तो वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही। इस दौरान पत्रकारों का समूह भी स्मृति चिन्ह देकर सत्येंद्र विक्रम सिंह की दूसरी पारी का शुभकामना दिया। सत्येंद्र विक्रम सिंह क्षेत्रवासियों के दिलों में हमेशा अपने सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के लिए याद किए जाएंगे ।सत्येंद्र विक्रम सिंह ने अपने 1 साल के कार्यकाल में बतौर थानाध्यक्ष बबुरी बदमाशों से खूब लोहा लिया।एक बार फिर कप्तान अमित कुमार ने उनके युवा कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। देर रात चले कप्तान अमित कुमार के तबादला एक्सप्रेस में सत्येंद्र विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष बबुरी से थाना अध्यक्ष धानापुर कर दिया अपने सरल स्वभाव और तेजतर्रार दिमाग के लिए स्थानीय जनता में काफी लोकप्रिय हो चुके सतेंद्र विक्रम सिंह के विदाई समारोह में ना सिर्फ उनके अधिनस्त कर्मचारियों के आंखों में आँसू आ गया बल्कि स्थानीय मीडिया व जनता भी रो पड़ी।
सतेंद्र विक्रम सिंह ने बतौर थाना प्रभारी बबुरी वो कर दिखाया जो अब तक किसी ने नही किया।उनके सरल स्वभाव के वजह से क्षेत्र के लोग उनको मिस्टर परफेक्ट या होनहार थाना प्रभारी कह कर बुलाते हैं जितना ही तेज दिमाग सतेंद्र विक्रम सिंह के पास है उतना ही वह शांत स्वभाव भी रखते हैं।थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों का फरियाद वह खुद सुनकर अति शीघ्र संबंधित मामलों का निस्तारण करते हैं अपने शांत स्वभाव और व्यक्तित्व की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ अपने विभाग में भी काफी प्रिय माने जाते हैं सत्येंद्र विक्रम सिंह को मैं संवाददाता तौफीक खान अपने अखबार के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देता हूं।