हर घर लगेगा तिरंगा संस्थाएं छात्रों को देंगे झंडा,समाजसेवी विद्यालयों को झंडा देकर करेंगे प्रोत्साहित

हर घर लगेगा तिरंगा संस्थाएं छात्रों को देंगे झंडा,समाजसेवी विद्यालयों को झंडा देकर करेंगे प्रोत्साहित

वाराणसी /राजातालाब / हर घर तिरंगा फहराने के अभियान को लेकर समाजसेवी लोग और संस्थाएं भी आगे आई हैं। घरों पर तिरंगा लगाने के लिए छात्रों को विद्यालय में जाकर तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा। कुंज बिहारी सदन कृष्णा सिंथेटिक मनियारीपुर की ओर से गंगापुर इंटर कॉलेज को डेढ़ सौ राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए गए। कुंज बिहारी सदन के रमाशंकर सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर वे इस कार्य को संपन्न कर रहे हैं।काशी सेवा शोध समिति के डॉक्टर टी पी सिंह और सद्भावना सेवा समिति तथा नव युवक मंगल दल के डॉ मनोज सिंह,नीरज पांडेय, राम वर्मा ने बताया कि वह घर-घर तिरंगा फहराये जाने के लिए बरसों पहले से कार्य कर रहे हैं।इस साल भी वे लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए युवाओं छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर रहे हैं।

काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने बताया कि उनकी संस्था सेनानियों उनके परिवारी जनों सम्मान कर रही है और युवाओं से राष्ट्रगान झंडा गीत आयोजित कर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडल प्रभारी प्रणय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को तिरंगा देकर हर घर तिरंगा लगाकर राष्ट्रीय गौरव में वृद्धि की जाएगी।आराजी लाइन के प्राथमिक विद्यालय और इंटर कॉलेज को राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु वितरित कर रहे हैं।