बीएचयू के नर्सिंग अफसरों ने किया यज्ञ, कहा विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि दें भगवान...

बीएचयू के नर्सिंग अफसरों ने किया यज्ञ, कहा विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि दें भगवान...

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपेटेंडेंट (MS) पर थप्पड़ मारने और बत्तमीजी करने का आरोप लगाकर धरना दे रहे नर्सिंग अफसरों का धरना पांचवें दिन भी निरंतर चलता रहा। पांचवें दिन नर्सिंग अफसरों ने आरोप लगाया कि अस्पताल और विश्वविद्यालय प्रशासन हमको काम पर लौटने की अपील तो कर रहा है मगर हमसे बात करने और हमारी मांगों पर गम्भीरता से सोचने की फुर्सत नहीं है। किसी भी हाल में हम मान-सम्मान दांव पर लगाकर काम नहीं करेंगे। धरनारत नर्सिंग अफसरों ने विश्वविद्यालय को अल्टीमेटम दिया है कि वह मांगें मान लें अन्यथा अब हम अनशन शुरु करेंगे।

धरनारत नर्सिंग अफसर अनिल ने कहा कि हम नहीं चाहते कि पूर्वांचल के मरीजों को हमारी वजह से समस्या हों, इसलिए अभी तक इमरजेंसी और कोविड़ वार्ड में हमारे साथी सेवाएं दें रहे है। हम आज बुद्धि-शुद्धि हवन करके विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना किए है। हमें सिर्फ न्याय चाहिए, विश्वविद्यालय प्रशासन में अड़ियल रवैया और जिद्द के कारण हम सब परेशान हो रहे है। 

देश भर से आ रहे कुलपति को पत्र

बीएचयू के आन्दोलनरत नर्सिंग अफसरों के समर्थन में आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फैडरेशन, नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ एम्स जोधपुर और रायपुर, एम्स नर्सेस यूनियन, बिहार नर्सेज यूनियन, एम्स भोपाल नर्सेज यूनियन, नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोशिएशन एम्स ऋषिकेश संगठनों ने कुलपति बीएचयू को पत्र लिखकर समर्थन करते हुए चेताया है कि यदि बीएचयू में धरना दे रहे नर्सिंग अफसरों के साथ न्याय नहीं हुआ तो देशव्यापी आंदोलन करेंगे।