मनबढ़ ने इंडियन पटेल क्लब के अध्यक्ष के ऊपर किया जानलेवा हमला...

मनबढ़  ने इंडियन पटेल क्लब के अध्यक्ष के ऊपर किया जानलेवा हमला...

वाराणसी  /  लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहे के पास मनबढ ने पुरानी रंजिश में इंडियन पटेल क्लब के अध्यक्ष सर्वेश पटेल की हाकी व राड से पिटाई कर घायल कर दिया। इस घटना में सर्वेश का दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है। सर्वेश पटेल ने थाने में बताया कि अपने साथी आनन्द पटेल के साथ परमपुर रिंग रोड फेज दो पर जा रहा थे । जैसे ही अकेलवा चौराहे पर पहुचे कि चन्द्रजीत यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कारपियो कार से आया और हमें रोका और कहासुनी के बाद हाकी राड से मेरे उपर हमला कर दिया। जिसका मेडिकल जिला अस्पताल से कराए पुलिस ने चन्द्रजीत यादव लक्शरिया धानापुर, सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।