सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी l वाराणसी में टेट मुक्ति संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज हज़ारों शिक्षक और शिक्षिकाएं सड़कों पर उतरे।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।

शिक्षकों ने मांग रखी है कि आरटीई अधिनियम 2017 में संशोधन कर, वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पुनर्विचार याचिका का स्वागत तो किया, लेकिन इसे अधूरी तैयारी बताते हुए नाराज़गी भी जताई।

शिक्षकों का कहना है कि 50 से 55 वर्ष की उम्र में टीईटी पास करना न सिर्फ़ असंगत बल्कि अव्यावहारिक भी है।

इस दौरान सैकड़ों शिक्षक, हाथों में तख्तियाँ लिए नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में पुलिस लाइन, गोलघर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।