क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकान को लेकर आदेश, दुकान खोलने का समय बढ़ा

क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकान को लेकर आदेश, दुकान खोलने का समय बढ़ा

वाराणसी l क्रिसमस और नए साल पर जाम छलकाने का आप प्लान कर रहे है तो अब समय की चिंता को गुड बाय कर दें! जाम के शौकीनों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब समय की पाबंदियां आपकी पार्टी में रोड़ा नहीं बनेगी. अब दोनों उत्सवों पर शराब की दुकानें ज्यादा देर तक खुलेगी. इसको लेकर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ने आदेश जारी कर दिया है.

आदेश के मुताबिक यूपी में आबकारी विभाग ने निर्णय लिया है कि क्रिसमस व नए वर्ष के अवसर पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुली रहेंगी. आबकारी विभाग को अंदाजा है कि दोनों उत्सवों पर राजस्व की वृद्धि होगी. इसको लेकर आबकारी आयुक्त यूपी आदर्श सिंह ने यूपी के सभी जिलाधिकारी  और लाइसेंस प्राधिकारी को आदेश जारी कर दिया है.

आदेश में कहा है कि  राजस्वहित में यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव दिनांक 25-12-2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात दिनांक 24-12-2024 व दिनांक 25-12-2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात दिनांक 31-12-2024 को दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक रहेगा.