BHU रुईया मैदान में मिल्खा सिंह को दी गई श्रद्धांजलि...

1.

वाराणसी। बीएचयू के जिमखाना रुईया ग्राउंड में 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मिल्खा सिंह के कटआउट पर गुलाब की पंखुड़ियों अर्पित कर जिमखाना रुईया ग्राउंड में खेल प्रेमी भावी चिकित्सकों ने मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

आईएमएस निदेशक प्रो. बी.आर. मित्तल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर ने हर किसी को प्रभावित किया है। शुक्रवार 18 जून को महान धावक एक महीने तक कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए 91 साल में जीवन का जंग हार गए, इससे पहले उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था। उन्होंने कहा अभी संक्रमण का खतरा टला नहीं है, हम सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है।

2.

इस दौरान पूर्व एमएस व रुईया ग्राउंड के अध्यक्ष प्रो. विजयनाथ मिश्र, विभागाध्यक्ष प्रो. आर.एन. चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक पाठक, रुईया ग्राउंड सेक्रेटरी डॉ. आर.एन. चौरसिया सहित दर्जनों खेल प्रेमी भावी चिकित्सक मौजूद रहे।