कांग्रेस नेताओं ने हवन-पूजन कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन...

1.

वाराणसी। राहुल गांधी के जन्मदिन को बड़े ही सादगी अजय राय के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर दीर्घायु होने की कामना की। कांग्रेस नेताओं ने भदैनी स्थित नवदुर्गा मंदिर में वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में विधि-विधान पूर्वक माँ की आराधना व हवन-पूजन किया। तो वही अस्सी स्थित ओंकारेश्वर महादेव में रुद्राभिषेक किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी के दिर्घायु होने की कामना की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राहत सेवा-कार्य मे नारायणपुर वार्ड में सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री बांटी और संकटमोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में अनाज वितरित किया, उधर सम्पूर्णानंद छात्रसंघ के छात्र नेताओं द्वारा वृक्षारोपण हुआ।

2.

वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि राहुल गाँधी देश के जनता की उम्मीद और विश्वास, किसानों, युवाओं और महिलाओं, देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सशक्त आवाज है।लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों में आस्था रखने वाले नेता है। उन्होंने कहा की हम एक ऐसे दौर में जी रहे है जहां एक ओर सरकार के बैठे मोदी-शाह जैसे लोग नए भारत के नाम पर खुद की फर्जी ब्रांडिंग में करोड़ों उड़ा रहे है तो दूसरी तरफ एक नेता है राहुल गाँधी जो चुप-चाप अपना काम कर रहे है व अन्याय के खिलाफ लड़ रहे है, जूझ रहे है और लगातार सँघर्ष कर रहे है। दो रेखाओं में बंटे इस देश में एक तरफ वो अकेले अन्याय के खिलाफ सँघर्ष कर रहे है।श्री राहुल के परिवार ने आजाद भारत की नींव रखी थी, बिना किसी अहंकार के सारी चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे है।

3.

अजय राय ने कहा कि राहुल गाँधी इस देश का एकमात्र मज़बूत विकल्प है, सुनहरे भविष्य की परिकल्पना है।राहुल जी का संघर्ष महज कांग्रेस के लिए नही है, बल्कि पूरे देश के लिए है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, महानगर सचिव विकास दुबे, अनुभव राय, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, फ़साहत हुसैन बाबू, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस पंकज सिंह डब्लू, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, तरंग सेठ आदि लोग उपस्थिति रहे।

4.