मिर्जापुर नवागत जिलाधिकारी ने पत्रकारों संग किया परिचयात्मक मुलाकात, एवं प्रेस वार्ता

मिर्जापुर नवागत जिलाधिकारी ने पत्रकारों संग किया  परिचयात्मक मुलाकात, एवं प्रेस वार्ता

मिर्जापुर / आज 11/01/2021 को मिर्जापुर के नवागत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिलाधिकारी सभा कक्ष मे मिर्जापुर के सभी पत्रकारों संग एक शृष्टाचार भेंट कर एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया जिसमे तमाम प्रेस के संपादक, ब्यूरो चीफ, जिला संवाददाता एवं छायाकार बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करयी। 

सबसे पहले परिचय के बाद नगर की संस्याओं के बारे में लोगो से जानकारी प्राप्त किया और उनके जल्द ही समाधान के लिए आश्वसन दिया। जिसमे मुख्य रूप से किसानों की समस्या, नगर की जाम की समस्या और सबसे बड़ी देश मे फैले बर्ड फ्लू के संबंध मे तथा उसकी रोक थाम के लिए लोगों को अवगत कराया गया वहीं विन्ध्य क्षेत्र मे मकर संक्रांति के दिन होने वाले बुलबुल लड़ाने की बात पर जिलाधिकारी ने कहा की इसकी जानकारी अभी हमें नही है हैं इसकी संज्ञान लेकर इसको रोकने के लिए हैं पुरा प्रयास करेंगे जिससे किसी प्रकार का कोई बीमारी या समस्या से शहर वासियों को न जूझना पड़े। 

कोविड 19 के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा की इसके लिए दो टिका लगवाना है जो सभी को लगवानी होगी ।

मिर्जापुर ब्यूरो गुड्डू खाँ की रिपोर्ट: