बबुरी पुलिस ने किया गहन चेकिंग...
यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान
वाराणसी बबुरी /पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार और क्षेत्राधिकारी
चकिया प्रीति त्रिपाठी के निर्देशन में आज थानाध्यक्ष बबुरी सतेंद्र विक्रम सिंह ने ऑपरेशन जीरो टॉलरेंस के तहत तफरी कर रहे लोगों को के खिलाफ अभियान चलाते हुए वाहन चेकिंग अभियान किया ।साथ ही बिना हेलमेट लगाए बिना मास्क लगाये लोगो का भी चालान किया गया।बबुरी पुलिस के द्वारा आज दर्जन भर से ज्यादा लोगो का चालान किया गया।थानाध्यक्ष बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में लगातार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा चेकिंग करने में थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार साहू कॉन्स्टेबलबगौरव राय कॉन्स्टेबल रोहित कॉन्स्टेबल अंकित शामिल रहे।