वाराणसी व्यापार मंडल ने बढ़ाया मदद का हाथ, नाविकों में बांटा खाद्यान्न पैकेट...
1.
वाराणसी। लॉकडाउन के कारण पर्यटकों के आवागमन न होने से नाविकों के सामने खड़े आर्थिक तंगी को देखते हुए वाराणसी व्यापार मंडल ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने बताया कि आज 500 खाद्यान्न पैकेट दिया गया है। कोविड-19 के इस दौर में क्योंकि नाविक परिवारजन की आजीविका के स्रोत बंद हो चुके हैं और इन लोगों की परेशानियों को देखते हुए वाराणसी व्यापार मन की तरफ से यह मदद की गई
2.
इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ,प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी , तिलक राज मिश्रा राकेश त्रिपाठी ,नूर हसन युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता , आंचल मौर्य गुनगीत बग्गा ,जय निहलानी, रोटेरियन प्रदीप गुप्ता प्रबोध मेहरा ,अनिल अग्रवाल, आशीष मिश्रा, सुजीत वर्मा, अरविंद जायसवाल,राजीव वर्मा,ओमप्रकाश जी,शाहिद कुरैशी, अमरजीत बग्गा, स्वाति गुप्ता, चांदनी श्रीवास्तव, सुनीता सोनी,गौरव निगम, चेतन श्रीवास्तव, रितेश अग्रहरी, बबलू गुप्ता, अमित मल्होत्रा, अमित छाबड़ा, दिवांश आदि लोग मौजूद थे ||