आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया...
तौफीक खान
वाराणसी। शिव शक्ति सेवा फाउंडेशन के बैनर तले आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वां स्वतंत्रता दिवस जानकीनगर ककरमत्ता में रामदुलारी शिक्षण संस्था प्रांगण में मनाया गया । फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीति रवि जायसवाल ने कहा कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है। हर घर तिरंगा । इसके साथ ही बच्चों में टॉफी बिस्किट मिठाइयां तिरंगा झंडा वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित सदस्य प्रेरणा रचना श्रीवास्तव सविता प्रिया सिंह राजपूत रूबी संगीता सिंह रोजी सिंह निधि अग्रवाल नीतू वंदना रवि प्रकाश जायसवाल अंशिका जायसवाल आरती लोकेश इत्यादि सम्मिलित थे।