बढ़ती महंगाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में सपाइयों ने निकाला पदयात्रा
1.
वाराणसी । बढ़ती मंहगाई, अपराध और भ्रष्टाचार के विरोध में रविवार को सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में पदयात्रा निकाली। सपा कार्यकर्ताओ ने नरिया तिराहे से पदयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इससे वहां थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया। सपा कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में नरिया से सिंहद्वार जाने के लिए निकले, लेकिन कुछ आगे बढ़ते ही पुलिस ने सभी को रोक दिया।
2.
मौके पर पहुंचे एसीपी भेलुपर प्रवीण कुमार ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता आगे जाने की जिद पर अड़े रहे। बाद में किसी तरह पुलिस ने समझाकर वापस कराया। इस दौरान सपा नेताओं ने एसीपी भेलुपर प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा। नरिया इलाके में सुबह से पीएसी व पुलिस जवानों की तैनाती थी।