ग्रामीणों के पथराव में घायल हुए एसडीएम संग पुलिस बल...
1.
मिर्जापुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान छानने विकास खंड के घमहापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर ग्रामीणों ने हंगामा किया । इस दौरान एसडीएम की गाड़ी समेत करीब आधा दर्जन वाहनों को छतिग्रस्त कर दिया गया । भारी पथराव के बीच दर्जनों लोगों को चोटे आई हैं । पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को कंट्रोल करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से ग्रामीणों से शान्ति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी । गांव में हंगामे की हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है । पुलिस बल की निगरानी में मतदान पुनः शुरू कराया गया
2.
छानबे विकास खंड के घमहापुर प्राथमिक विद्यालय पर हंगामा के बीच पथराव क़िया गया । मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद कुछ लोगों ने वोट डालने का प्रयास किया तो उन्हें जबरन हटाया गया । इसके बाद पथराव शुरू कर दिया गया । मतदान की लाइन में लगी महिलाओं ने बूथ के अंदर घुस कर अपनी जान बचाई । उपद्रवियों को जब पुलिस ने खदेड़ा तो महिलाओं को माहौल शांत होने पर बूथ के बाहर निकाला गया । मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचने के साथ ही आक्रोशित लोगों की धर पकड़ की जा रही है । पुलिस के घेरे में पुनः मतदान प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है ।
बूथ पर फर्जी वोटिंग का लोगो ने आरोप लगाया । कहा कि पुलिस प्रशासन के मदद से फर्जी वोटिंग की जा रही है । जिसका नाम सूची में नहीं है वह भी वोट दे रहा है । सौ मीटर दूर रहने के बाद भी पुलिस ने दौड़ा कर लाठी मारा है।
बयूरो चीफ जर्नलिस्ट गुड्डू खां की रिपोर्ट