ब्रह्मर्षि समाज ने दिया एकजुटता का संदेश, श्रीकांत त्यागी प्रकरण में पुलीसिया कार्रवाई की निंदा...

ब्रह्मर्षि समाज ने दिया एकजुटता का संदेश, श्रीकांत त्यागी प्रकरण में पुलीसिया कार्रवाई की निंदा...

वाराणसी / सेवापुरी / संयुक्त ब्रह्मर्षि समाज ने बेरूका जंसा में आयोजित समारोह में समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह ने कहा कि अपनी अस्मिता तथा पहचान के लिएभिन्न-भिन्न धाराओं में बैठे लोगों का एकीकरण होना आवश्यक है।कहा कि समाज के कमजोर लोगों के उत्थान शिक्षा स्वास्थ्य पर मिलजुल कर ध्यान देने से समाज और राष्ट्र मजबूत होगा।ताकि समाज भिन्न-भिन्न इकाइयों से मिलकर बना है हर इकाई को मजबूत होना चाहिए।

इसके लिए सभी इकाई के सशक्त और अग्रणी रहने वाले लोगों को कार्य करना चाहिए। इस दौरान दुर्गा प्रसाद सिंह,शिव मुनी राय, शिवकुमार सिंह, अशोक सिंह,शशि प्रताप सिंह, राजीव सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रस्ताव पास कर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ की गई एक तरफा पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की गई।

  समारोह की अध्यक्षता गुलाब सिंह ने की। इस दौरान यहां पर राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, त्रिलोकी सिंह,विकास एडवोकेट,तोयज सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।