Dalmandi Project:खूबसूरत लाइट्स,10 मीटर की सड़क,3 मीटर का फुटपाथ ऐसा होगा नया दालमंडी मार्ग जानें डिटेल्स

Dalmandi Project:खूबसूरत लाइट्स,10 मीटर की सड़क,3 मीटर का फुटपाथ ऐसा होगा नया दालमंडी मार्ग जानें डिटेल्स

वाराणसी : वाराणसी का दालमंडी मार्केट इन दिनों चर्चा में है.650 मीटर लंबे इस सड़क को 17 मीटर तक चौड़ा किया जाना है.योगी सरकार इस सड़क से काशी विश्वनाथ की राह को आसान करेगा.इसके लिए 187 घरों को तोड़ा जाएगा. सरकार ने मुआवजे के लिए पैसा भी सेंशन कर दिया है.नए दालमंडी का पूरा सड़क कैसा होगा होगा इसका ले आउट सामने आ गया है.

नए दालमंडी की सड़क को योगी सरकार मॉडल सड़क बनाएगी. यह सड़क शहर के खूबसूरत सड़को में से एक होगा.यहां सीवर लाइन के अलावा स्ट्रॉम वॉटर लाइन भी बिछाई जाएगी.इसके अलावा अंडर ग्राउंड बिजली के तार भी बिछाएं जाएंगे.इतना ही नहीं इंटरनेट-टेलीफोन की लाइन भी अंडरग्राउंड होगी.यह सड़क पूरी तरह से वायरलेस होगा.

खूबसूरत होगीं सड़कें

सड़क के दोनों तरफ 3.20 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा.इस फूटपाथ पर हरियाली होगी.इसके अलावा मेन सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी.इस पूरे सड़क पर खूबसूरत हेरिटेज लाइट्स को लगाया जाएगा.जो इस रास्ते से गुजरने वालों को काशी विश्वनाथ मंदिर का अहसास दूर से ही कराएगा.इसके अलावा इसे पूरे मार्ग पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग्स भी होगी.वाराणसी के डीएम सतेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल दालमंडी प्रोजेक्ट के एनिमेटेड वीडियो भी तैयार कराया जा रहा है और जमीन अधिग्रहण और मुआवजे की प्रकिया के लिए बातचीत जारी है.कुछ लोगो ने अपने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए है.

पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी.हाल में ही वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों ने अफसरों को इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.जिसके बाद से दालमंडी प्रोजेक्ट को लेकर वीडीए, नगर निगम के साथ पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव हो गया. 

187 मकान 6 धार्मिक स्थल पर असर

एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि दालमंडी में कुल 187 भवन चिन्हित किए गए हैं जिन पर सड़क चौड़ीकरण का असर पड़ेगा. इनमें 6 धार्मिक स्थल भी शामिल हैं.लोगों के सहूलियत के लिए चौक थाने में कैंप भी लगाया गया है.जहां लोगों की शंकाओं को दूर किया जा सकेगा.