4 दिन बाद परीक्षाएं शुरू लेकिन नहीं चलता बीएचयू की साइबर लाइब्रेरी में इंटरनेट, पुस्तकालयध्यक्ष से मिले छात्र

4 दिन बाद परीक्षाएं शुरू लेकिन नहीं चलता बीएचयू की साइबर लाइब्रेरी में इंटरनेट, पुस्तकालयध्यक्ष से मिले छात्र

वाराणसी : गुरुवार को एनएसयूआई बीएचयू एवं छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष से मिला। छात्रों ने कहा की चार दिन बाद से विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने जा रही है लेकिन साईबर लाइब्रेरी में लंबे समय से इंटरनेट सुविधा बंद है जिस कारण से छात्रों का अध्ययन बाधित हो रहा है एवं मांग रखी कि जल्द से जल्द इंटरनेट सुविधा को बहाल किया जाए। साथ ही छात्रों ने यह भी मांग रखी कि परीक्षाओं को देखते हुए लाइब्रेरी में सीटें बढ़ाई जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र अध्ययन कर सके। छात्रों का कहना है कि अगर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वह गांधीवादी तरीके से विरोध करने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में अनीक देव सिंह, अभिनव मणि त्रिपाठी, राणा रोहित, विद्या भारती, सुमन राजपूत, आदित्य कुमार, सनी सिंह इत्यादि शामिल रहे।