बसपा प्रत्याशी ने किया नामंकन, बोली इस बार का चुनाव परिवर्तन का चुनाव है
कानपुर देहात / 2022 विधानसभा चुनाव पूरी सरगर्मी पर है सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी सीट पर दावा ठोक रहे हैं और नए परिवर्तन की बात कह रहे हैं ऐसे में रसूलाबाद सुरक्षित विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सीमा शंखवार ने भी आज कलेक्ट्रेट माती पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बसपा प्रत्याशी सीमा संखवार ने बताया मौजूदा सरकार की नीतियों को जनविरोधी नीतिया बताई और उन नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि इस बार का चुनाव परिवर्तन का चुनाव है साथ ही रसूलाबाद विधानसभा की जनता उनका भरपूर साथ और सहयोग कर रही है साथ ही उन्होंने आगे बताया कि चुनाव में रसूलाबाद की जनता हमें पूर्ण रूप से आशीर्वाद दे रही है निश्चित तौर पर बसपा सत्ता में आएंगी तो बेटियों की सुरक्षा की प्राथमिकता हमारी सरकार में पहले भी रही आगे भी रहेगी शिक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि रहेगा और अराजक तत्व सलाखों के भीतर जाएगे सीमा संखवार ने आगे बताया कि मुझसे बेटियो ने वताया की स्कूल बहुत दूर है हम पढ़ नही पाते हैं इसलिए प्रमुख मुद्दा शिक्षा रहेगा
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट