दिवंगत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के घर शोक संवेदना व्यक्त करने काशी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
1.
वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर में दिवंगत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। वाराणसी में लगभग दर्जनभर कार्यकर्ताओं या उनके परिजन इस कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने से मौत हो गई थी । जिसको लेकर अब बीजेपी की ओर से लगातार उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने का कार्यक्रम शुरू हुआ है इसी कड़ी में खुद प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की है।
2.
दिवंगत पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी के लिए किए गए कार्यो को याद किया साथ ही साथ उनके परिवार के प्रति हर संभव मदद की बात भी कही। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की सरकार ना होती तो प्रदेश की स्थिति आज बद से बदतर हो सकती थी क्योंकि योगी सरकार की नीति के चलते इतनी जल्दी कोरोनावायरस पर काबू पाया जा सका। इसके साथ ही साथ अगर गैर बीजेपी सरकार होती तो प्रदेश की हालत क्या होती यह किसी से छुपी नही होती।