सिकंदरा में की भूपेश बघेल ने जनसभा, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
कानपुर देहात / कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा में रविवार को जैसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उड़न खटोला पहुंचा तो कांग्रेसियो के चेहरे खिल गए छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कटियार के समर्थन में चुनावी रैली की उन्होंने प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा चुनावी रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भी निशाने पर रखा और उनसे कई सवाल किए कांग्रेश की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कटियारको जिताने की अपील की जैसे जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तीसरे चरण की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है वैसे ही सभी राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों को जिताने के लिए रैलियां आज से करनी शुरू कर दी और अपनी अपनी ताकत दिखानी भी शुरू कर दी इसी क्रम में सिकंदरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कटियार की चुनावी सभा नुमाइश मैदान सिकंदरा में संपन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा प्रधानमंत्री देश की संपत्ति बेच रहे हैं जिससे नौजवान बेरोजगारों को रोजगार कहां से मिलेगा कांग्रेस ने इन संपत्तियों को बनाया था आज भाजपा की सरकार इनको बेच रही है
कानपुर देहात से संवाददाता सागर भारतीय की रिपोर्ट