बिना मास्क लगाए लोगों को लाठी भांजकर घाट से भगाते दरोगा साहब का कटा चालान...
वाराणसी। कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भेलूपुर पुलिस सोमवार की शाम चार बजते ही घाट पर उतर गई। अस्सी घाट से लगायत तुलसीघाट, चेतसिंह घाट, निरंजनी घाट, केदार घाट आदि पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी और घाट पर बैठे लोगो को भगाने में लग गई।
इस दौरान अस्सी चौकी पर तैनात दरोगा का अपने नेमप्लेट पर मास्क लटकाया व लोगों पर लाठी भांजते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर दरोगा पर मास्क न लगाने पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने दरोगा गौरव उपाध्याय का चालान कर सौ रुपये जुर्माना लगाया। इस संबंध में पुलिस कमिश्नरेट ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर द्वारा उप निरीक्षक का सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने के लिए चालान कर दिया गया है।
रिपोर्ट विशाल कुमार मौर्य