पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर निकला बारावफात का जूलूस

1.

वाराणसी। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर पूरा शहर जश्‍न के महौल में डूबा है। शहर के सभी मुस्लिम बाहुल इलाकों में बारावफात का जूलूस निकाला गया। सुबह रेवड़ी तालाब से निकाले गए जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ इस्लामिक झंडों को लहराते बच्चे, बूचे और जवान मदहे सहाबा पढ़ते हुए चल रहे थे। जुलूस ए मोहम्मदी कोरोना काल के बाद दो वर्षो के बाद पूरी शानो शौकत के साथ निकला गया। 

रेवड़ी तालाब मैदान से सुबह साढ़े सात बजे जुलूस-ए-मोहम्मद निकला। जुलूस रवींद्रपुरी, शिवाला, मदनपुरा, मैदागिन, कबीरचौरा होते बेनियाबाग इलाके में पहुंच कर सभा में परिवर्तित हुआ। इसके बाद तकरीर और दुआ हुई। मुफ़्ती ए शहर अब्दुल बातिन नोमानी और शहर क़ाज़ी गुलाम यासीन ने तकरीर में पैगंबर साहब के जीवन के बारे में बताया गया और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने की बात कही गई। इसके अलावा देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ की गई।

2.

उधर 61 सालों से निकलने वाले मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी की ईद-ए - मिलादुनब्बी का जुलूस अज़्ज़िमुशान तरीके से निकाला गया। जुलूस अपनी पुरानी शान ओ शौकत के साथ उर्दू माह की 11 रबिलौअल को रात में बाद नमाज़ ए ईशा मोहल्ला हड़हा सराय से निकाला गया, जिसमे बच्चों के साथ बुज़ुर्ग भी शामिल थे और सरकार की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे। जुलूस के रास्ते में भव्य सजावट की गयी थी। जुलूस अल सुबह बेनियाबाग नवाब यूसुफ़ के कुँए पर पहुंचकर समाप्त हुआ।