पान का शौक पड़ सकता है भारी, कीमत से 25 गुना ज्यादा देना होगा जुर्माना जाने क्यों

पान का शौक पड़ सकता है भारी, कीमत से 25 गुना ज्यादा देना होगा जुर्माना जाने क्यों

वाराणसी l बनारस में पान का शौक अब इसके शौकीनों को महंगा पड़ सकता है.इसके लिए उन्हें पान के कीमत का 25 गुना तक कीमत चुकानी पड़ सकती है.दरअसल, पान खाकर सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अब वाराणसी नगर निगम कार्रवाई के मूड में है. शाषन से निर्देश के बाद अब नगर निगम ने इसके लिए कमर कस ली है. अफसरों के मुताबिक पान खाकर सड़क पर थूकने पर 250 से 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

वाराणसी नगर निगम के नगर स्वास्थ्य और स्वच्छता अधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बनारस की रैंकिंग में सुधार और जी 20 के मद्देनजर शहर को साफ सुधारा बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहें है. इसी के तहत सड़को,गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर पान खाकर थूकने वालो पर जुर्माना लगाया जाएगा. 

निगम की टीम करेगी निगरानी

इसके लिए नगर निगम की टीम जगह जगह जाकर ऐसा करने वालों को चिन्हित करेगी और पकड़े जाने पर मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूलेगी.सिर्फ पान ही नहीं खुले में शौच करने वालों पर भी ऐसा ऐक्शन लिया जाएगा.

चलाया गया है स्वच्छता अभियान

एन पी सिंह ने बताया कि इसके पहले स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं ने कई अहम कदम उठाए और लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया लेकिन अब जागरूकता अभियान के बाद शहर को गंदाकने वालों पर सख्ती के तहत ये कार्रवाई भी की जाएगी.