सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का किया दर्शन पूजन...

सीएम योगी आदित्यनाथ  ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का किया दर्शन पूजन...

 वाराणसी l सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार सुबह 8 बजे कोतवाली स्थित बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका. सीएम के आगमन से पूर्व सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. सीएम के साथ मंत्री अनिल राजभर, अमरीश सिंह भोला और संतोषदास सतुआ बाबा मौजूद रहे.

मंदिर के पुजारी नवीन गिरी ने बताया की सीएम योगी ने बाबा के दरबार में सद्भावना पूजन किया. हाल ही में हुए ट्रेन हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति और परिवार को हिम्मत मिले इसके लिए बाबा काल भैरव से प्रार्थना की गई. साथ ही भैरवाष्टक के साथ तेल उतारा गया, यदि उनके ऊपर किसी भी प्रकार की आफत या ग्रह हो तो दूर हो. मंदिर की तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया.