महिला को न्याय दिलाने पहुंची पूर्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रीबू श्रीवास्तव
वाराणसी : पूर्व मंत्री रिबू श्रीवास्तव एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पीड़ित महिला के लिए आवाज उठाते हुए इंसाफ मांगा हैl महिला आयोग में भी महिला ने शिकायत पत्र दिया था और उस पत्र को लेकर के रीबू श्रीवास्तव ने प्रशासन के ऊपर सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि किरण वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम मूरत शिवपुरवा सिगरा निवासी है। और वह अपनी विधवा मां के साथ किराए के मकान पर रहती है जीविकोपार्जन के लिए सिलाई का कार्य करती है और लगभग 8 वर्ष पहले वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रदीप सिंह पता भदोही से मुलाकात हुई और युवक का लगातार घर पर आना जाना लगा रहाl दोनों में प्रेम संबंध हो गया युवक ने पीड़िता से वादा किया था कि वो उससे शादी करेगा और इस दौरान उसने पीड़िता के द्वारा अर्जित किए गए पैसे अपने काम के लिए उससे लिया कभी बहन के विवाह का बहाना तो कभी नौकरी का बहाना करके सारे पैसे पीड़िता से युवक ले लिया है और पीड़िता को धोखा दे करके भाग गया जिस पर थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और थाने वाले कहते है लड़का नहीं मिल रहा है अगर थाने के लोग इस तरीके से बात करेंगे तो आम जनता किसके पास जाएगी
रिपोर्ट तौफीक खान