खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी एवं पिंडरा के एक दिन के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक
वाराणसी। कोविड महामारी जैसे आपदा के समय मृतक आश्रितों को शासन द्वारा सहयोग दिया जा रहा है, परंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड वाराणसी द्वारा समय से परिवार वालों से संपर्क करके मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके वजह से शासन की मंशा के अनुरूप उनके प्राथमिकता पर कार्य नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा रोष प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को कारण बताओ नोटिस दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी एवं पिंडरा द्वारा मृतक कर्मचारियों का मृत्यु प्रमाण पत्र परिजनों से समन्वय स्थापित कर बनवाने के निर्देश के बावजूद कोई विशेष रूचि नहीं लिया गया, जिसके लिए उन्होंने आज 10 जून एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने हेतु निर्देशित किया।