Varanasi:राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का निर्वाचन संपन्न, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Varanasi:राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का निर्वाचन संपन्न, इन्हें मिली जिम्मेदारी

वाराणसी : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनीयर्स संगठन,उत्तर प्रदेश की अंचल शाखा- पूर्वांचल का वार्षिक निर्वाचन भिखारीपुर,वाराणसी स्थित संगठन कार्यालय केशव सदन में केंद्र द्वारा नामित निर्वाचन अधिकारी इं. संदीप मौर्य एवं सह-निर्वाचन अधिकारी इं. डी के प्रजापति जी के देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

निर्वाचन में पूर्वांचल अध्यक्ष पद पर वाराणसी से इं.नीरज बिंद, उपाध्यक्ष पद पर मिर्जापुर से इं.राम सिंह, पूर्वांचल सचिव पद पर गोरखपुर से इं. शिवम चौधरी,पूर्वांचल संगठन सचिव पद पर प्रयागराज से इं. शिवब्रत यादव, पूर्वांचल प्रचार सचिव पद पर वाराणसी से इं. ज्योति भास्कर सिन्हा, वित्त सचिव पद पर प्रतापगढ़ से इं. अविनाश कुमार एवं लेखा निरीक्षक पद पर मऊ से इं. अरुण कुमार पांडे सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।

निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले 21 जनपदों के समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। 

नवनिर्वाचित पूर्वांचल सचिव इं. शिवम चौधरी जी ने वर्तमान में व्याप्त दूषित कार्य संस्कृति को बदलने का अपने संकल्प को दोहराया एवं प्रबंधन से अपील किया कि कारपोरेशन के आदेशों को तोड़-मरोड़ कर यदि संगठन सदस्यों का नाहक ही उत्पीड़न किया गया तो संगठन लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिकार करेगा।

निर्वाचन के उपरांत हुई बैठक में पूर्वांचल कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारीयों ने निजीकरण के विरुद्ध अपनी लड़ाई मजबूत करने के लिए संकल्प लिया तथा अन्याय के विरुद्ध प्रतिकार करने हेतु जन जागरण चलाने का निर्णय लिया।