पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,दोनों का चल रहा इलाज...

1.

वाराणसी। शुक्रवार को एसओजी और कमिश्नरेट पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाश प्रयागराज के रहने वाले है। दोनों की पहचान संतोष और पवन के रुप में हुई है। यह प्रयागराज में भी दुस्साहसिक तरीके से लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। वहां कई मुकदमों के यह वांछित थे। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल था। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को भेलूपुर में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में भी यह शामिल हो सकते है।

2.

शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम सर्विलांस और कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस लगातार मुखबीर के संपर्क में थे। जैसे ही सूचना मिली यह बाइकर्स गैंग के बदमाश लोटूबीर की ओर जाने वाले है, टीम ने चारों ओर से नाकेबंदी कर ली। पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जबाबी कार्यवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिससे वह घायल हो गए। पुलिस तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाई है, जहा उनका इलाज चल रहा है।

3.

4.

5.