कोर्ट के आदेश पर, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया शव...
वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के कुड़ी गांव में आज से पांच माह पुर्व उपचार के दौरान मृत हुई एक विवाहिता की लाश को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था।इस मामले को संदिग्ध मानते हुए मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। गंभीर आरोपों को संञान में लेते हुए न्यायालय ने दफन मृतका की लाश का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया है जिसके सापेक्ष में आज तहसील मजिस्ट्रेट पिण्डरा एवं पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र की खुदाई कर मृत शरीर के अवशेष को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया।इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव निवासी असगर अली जो वर्तमान में गुजरात प्रांत के सराय नगर मंडी बाजार उनपटिया के निवासी हैं। इन्होंने अपनी पुत्री रेशमा की शादी स्थानीय थानाक्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी वकील मंसुरी के पुत्र नादिर के साथ 17 नवंबर 2018 में किया था। विवाहिता के पिता का आरोप है कि पति सहित ससुराल पक्ष के सास नजमा, जेठ राजु , जेठानी हिना,ननद तन्नु दहेज की मांग पुरी ना होने पर मेरी पुत्री को तरह तरह की यातना देकर प्रताड़ित करते रहते हैं जिसे लेकर कई बार पर पंचायत हुई।इस बीच ससुराल पक्ष के लोग चिकित्सक से मिलकर मेरी पुत्री की उपचार के दौरान जहरीली दवा दिलाकर मार डाले हैं।
मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण को दिये गये प्रार्थना पत्र में उपरोक्त आरोप लगाते हुए अंत्य परीक्षण कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग किया था जिसे संञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बड़ागांव पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था जिसके संदर्भ में पुलिस द्वारा 5 मई 2021 को आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।कब्र से लाश निकाले जाने के समय मृतका के पिता असगर अली, तहसीलदार पिण्डरा रामनाथ, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमन, थानाध्यक्ष बड़ागांव सतीश कुमार सिंह, एवं काफी संख्या में पुलिस बल और गांव के लोग मौजूद रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट